Google Pixel Watch Launch Date in India:
अगर आप भी वॉच पहनने के शौकीन है तो मार्केट में एक नई वॉच (Watch) आने वाली है, जिसकी खासियत जानकर आप खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएगें । दरअसल, गूगल पिक्सल की एक और नई सीरीज मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ।
गूगल आगामी पिक्सल वॉच के बारे में लॉन्च से पहले ही कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं । इससे वॉच के बारे में जानकारी हुई है । आइए गूगल पिक्सल वॉच के बारे में जानते हैं ।
गूगल पिक्सल वॉच की कीमत (Google Pixel Watch Price)
अगर आप करीब 30 हजार की वॉच लेना चाहते है तो ये आपके बजट में है । दरअसल, इसका लॉन्चिंग प्राइस 349.99 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये बताया जा रहा है ।
गूगल पिक्सल वॉच की उपलब्धता (Google Pixel Watch Availability)
बात करें गूगल पिक्सल वॉच की उपलब्धता की तो इसे भारत में 7 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है । ये वॉच फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा । इसके तीन कलर ऑप्शन ब्लैक/ओब्सीडियन, गोल्ड/हेजल, और सिल्वर/चाक शामिल हो सकते हैं ।
गूगल पिक्सल वॉच का स्पेसिफिकेशन (Google Pixel Watch Specs)
- टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर ने गूगल पिक्सल वॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी है ।
- इसके मुताबिक वॉच में क्वॉड पेयरिंग और ECG ट्रैकिंग फीचर होगा ।
- इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5 ATM की रेटिंग के साथ होगी ।
- इस वॉच के साथ स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर और इमरजेंसी मोड का सपोर्ट मिलेगा ।
- लीक के अनुसार इस बात का पता चला है की वॉच को लेटेस्ट Wear OS के साथ पेश किया सकता है । अगर इस वॉच डिस्प्ले की बात करें तो इसमें स्लिम बेजेल वाली राउंड OLED डिस्प्ले मौजूद होगा ।
वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी (GB) की रैम मिल सकती है । साथ ही वॉच में एनएफसी सपोर्ट, गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट और गूगल मैप के साथ इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा । Google Pixel Watch की बैटरी को लेकर दावा है कि इसमें 8 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा यानी एक बार बैटरी को चार्ज करने के बाद 8 दिन चलाया जा सकता है । इसके अलावा इस वॉच में लेटेस्ट ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे ।
আপোনাৰ লোকক অনুৰোধ জনাইছোঁ যাতে কোনেও Spam Comment নকৰে । ধন্যবাদ ( Digital Assam )